Greta Thunberg के खिलाफ FIR नहीं, Delhi Police ने कहा- Toolkit के लेखक पर FIR दर्ज | वनइंडिया हिंदी

2021-02-04 310



Special Commissioner of Delhi Police Praveer Ranjan said that the farmers' movement is going on at all the three borders of Delhi. Delhi Police is monitoring social media, about 300 social media handles have been found, which are being used to spread hateful and malicious content. The violence of 26 January was pre-planned. He said that a toolkit has been found during social media monitoring. An FIR has been registered against the author of the toolkit. Praveer Ranjan clearly said that there was no FIR on Greta Thanberg.


दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त प्रवीर रंजन ने कहा कि दिल्ली की तीनों बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है. दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया को मॉनिटर कर रही है, लगभग 300 सोशल मीडिया हैंडल पाए गए हैं, जिनका इस्तेमाल घृणित और निंदनीय कंटेंट फैलाने के लिए किया जा रहा है. 26 जनवरी की हिंसा पूर्व नियोजित थी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के दौरान टूलकिट मिला है. टूलकिट के लेखक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. प्रवीर रंजन ने साफ कहा कि ग्रेटा थनबर्ग पर FIR नहीं हुई है.


#GretaThunberg #DelhiPolice #oneindiahindi